महाविद्यालयीन विद्यार्थियों का निकला संचलन

देवास। विजयादशमी पर्व के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा रविवार को महाविद्यारलयीन विद्यार्थियों का संचलन राधागंज स्थित क्लब ग्राउंड से निकाला गया। अपरान्ह 4 बजे क्लब ग्राउंड पर स्वयं सेवक एकत्रित हुए और लगभग साढ़े 5 बजे संचलन प्रारंभ हुआ। इस संचलन में सिर्फ महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी पूर्ण गणवेश में शामिल हुए थे। 5 घोष के साथ निकले इस संचलन में सैकड़ों स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया। संचलन भोपाल चौराहा, नाहर दरवाजा, नयापुरा, गांजा भांग चौराहा, नावेल्टी चौराहा, अलंकार मार्केट, पीठा रोड, चूड़ी बाखल, कुमार गली से होते हुए एबी रोड पर पहुंचा और यहां से पुन: राधागंज स्थित क्लब ग्राउंड पर आकर संचलन का समापन हुआ। संचलन का जगह-जगह विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठनों के साथ ही अनेक परिवारों ने अपने-अपने घरों से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay