चलती कार में लगी आग, पत्नी की झुलसने से हुई मौत

निलेश वर्मा रिपोर्टर

सोनकच्छ : ज़िले के भौंरासा थाना अंतर्गत आने वाले गांव महुडी में अपने रिश्तेदार से मिलकर वापस घर लौट रहे इंदौर निवासी दंपति की कार टाटा नैनो क्रमांक एमपी 09 सीके 1039 में अचानक आग लग गयी जिससे पत्नी की जलने से मौके पर ही मौत हो गयी व पति को देवास ज़िला अस्पताल से इंदौर रैफर कर दिया गया।

जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों पति पत्नी इंदौर निवासी से व एक दिन पूर्व ग्राम महुडी में अपने रिश्तेदार धर्मेंद्र नायक चौकीदार की यहाँ आये थे। जब आज वह वापस अपने घर लौट रहे थे वही नेवरी फाटा के समीप ग्राम महुडी में गाड़ी में अचानक आग लगी और गाड़ी अचानक से जलने लगी जिससे गाड़ी में सवार इंदौर निवासी सुनील जलते हुए गाड़ी में से भाग खड़े हुए लेकिन राधाबाई की जलने से गाड़ी में ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे लोगो द्वारा आग को बुझाया गया जब तक महिला पूरी तरह जल चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही भोरासा पुलिस भी मौके पर पहुंची व घायल सुनील को एंबुलेंस की मदद से देवास एमजी पहुंचाया गया जहाँ से उन्हें इंदौर रैफर कर दिया गया। फिलहाल आग किस कारण से लगी इसका पता नही चल पाया है।

Post Author: Vijendra Upadhyay