– चार करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन कल
देवास। आजादी के पूरे 75 वर्ष हो चुके है, किंतु हाटपीपल्या विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम जलोदिया-खोकरिया व बड़ीचुरलाय को जोडऩे वाली सड़क आज तक नहीं बन पाई है। जबकि इस कच्ची सड़क से दर्जन भर गांव के लोग निकलते है। पूर्व में कई विधायक आए और चले गए, किंतु सड़क का निर्माण नहीं हो सका। क्षेत्रवासियों को इस मार्ग के नहीं बनने के कारण बारिश के दौरान खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्रसिंह राजपूत ने गंभीरता से लिया था और विधायक मनोज चौधरी ने अथक प्रयास कर सड़क निर्माण के लिए राज्य शासन से 4 करोड़ 3 लाख रुपये स्वीकृत कराए। साथ ही इसके टेंडर भी हो चुके है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जाने वाले इस सड़क की लंबाई लगभग 5 किलोमीटर रहेगी। 12 अक्टूबर को शाम 5 बजे ग्राम बड़ीचुरलाय में इस सड़क निर्माण का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल करेंगे। जबकि विशेष अतिथि के रूप में जिपं के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्रसिंह राजपूत, शिवराजसिंह गोहिल, रायसिंह सेंधव, नंदकिशोर पाटीदार, अनिलराजसिंह सिकरवार, बहादुर मुकाती, जगदीश चौधरी उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत बड़ीचुरलाय के सरपंच प्रतिनिधि कुंदनसिंह ठाकुर ने बताया कि इस सड़क निर्माण से एक दर्जन से अधिक गांव के हजारों ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। सभी ने विधायक का आभार व्यक्त किया है।