मिशन अखंड भारत शुरु करने वाले भारतसिंह वालिया देवास आएंगे

देवास। मिशन अखंड भारत शुरु करने वाले अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर भारतसिंह वालिया 14 अक्टूबर को देवास आएंगे। वालिया यहां पर शेडो जिम के संचालक विजय सिंह ठाकुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे दोपहर 12 बजे राधागंज स्थित विजयसिंह के निवास पर पहुंचेंगे, जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गयाा। यहां से वे एक रैली के रूप में एबी रोड पर स्थित शेडो जिम जाएंगे। इस अवसर पर भारतसिंह वालिया युवाओं को फिटनेस को लेकर टिप्स देंगे।

Post Author: Vijendra Upadhyay