देवास। मिशन अखंड भारत की शुरुआत करने वाले अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर भारतसिंह वालिया का शुक्रवार को देवास में भव्य स्वागत किया गया। इंदौर रोड स्थित एक होटल से उनका काफिला एबी रोड से होता हुआ शेडो जिम के संचालक विजयसिंह ठाकुर के राधागंज स्थित निवास पर पहुंचा, जहां पर उनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया और जमकर आतिशबाजी की गई। यहां पर वालिया का सैकड़ों युवाओं ने जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात सनरूफ वाली कार में वालिया सवार हुए और फिर उन्हें रैली के रूप में एबी रोड, विजया रोड, एमजी रोड से शेडो जिम लगाया गया। इस बीच रास्ते में जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर विजयसिंह ठाकुर, संजय दायमा, अनिलराजसिंह सिकरवार, अरविंद त्रिवेदी, खुमानसिंह बैस, पार्षद राम यादव, मनीष आर्य, जयप्रकाश इंदौर, अर्पणसिंह चंदेल, अजयसिंह ठाकुर, नीरज परिहार, पलाश मोटवानी, विजयसिंह सोलंकी, जितेंद्र बैरागी, रागिनी गुप्ता, चेतन बनारे, हर्ष चावड़ा आदि उपस्थित थे।