रोटरी क्लब देवास ने किया खेल व संगीत की प्रतिभाओं का सम्मान

रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के रोटरी क्लब देवास द्वारा भारत के 11 वे राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर सीटी कान्वेंट स्कूल में नेशन बिल्डर अवार्ड का आयोजन किया गया जिसमें संगीत व खेल के क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य कर रहे शिक्षकों व प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब सचिव आशीष गुप्ता ने बताया की शहर के खेल के क्षेत्र से विश्वामित्र अवार्ड प्राप्त सुदेश सांगते, अनिल श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, हेमेन्द्र निगम, अबरार शेख, पवन यादव, रईस खान, गौरव कदम, संदीप जाधव, सलीम शेख, पंकज वर्मा को क्लब के मण्डलाध्यक्ष जिनेन्द्र जैन द्वारा सम्मानित किया। संगीत के क्षेत्र से श्रीमती नमिता शिरके, प्रफुल्ल गहलोत का क्लब द्वारा सम्मान किया गया। साथ ही सीनीयर शिक्षक गेरूलाल जी व्यास का विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब अध्यक्ष सुधीर पंडित जी ने की एवं चेयरमैन अजीज कुरैशी शामिल रहे, संचालन आशीष गुप्ता ने किया आभार हेमंत वर्मा ने व्यक्त किया सीनियर रोटेरियन अमरजीत खनूजा, देवेंद्र गिरी जीएस चंदेल, सुरेश चौहान, सीएल वाकडे, प्रेम नारायण जसवाल व अन्य रोटेरियन उपस्थित रहें।

Post Author: Vijendra Upadhyay