देवास। संस्था हेल्पिंग हैंडस 16 अक्टूबर को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीवाली के पूर्व हर घर से पुराने वस्त्र एकत्रित कर जरूरतमंदों तक पहुंचाए गए। संस्था अध्यक्ष शुभम विजयवर्गीय ने बताया कि शहर के मीठा तालाब के आगे एवं गुलशन गार्डन के पास स्थित सेवा बस्ती में संस्था के सदस्यों ने महिलाओं, पुरुषों व बच्चों को नए एवं पुराने वस्त्रों के साथ बच्चों को खिलौने वितरण किए। इस वर्ष संस्था के पास 1500 से अधिक कपड़े एकत्रित हुए जो देवास के कई जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाएँ जायेंगे। उक्त कार्य आगे भी इस प्रकार से सतत रूप से चलता रहेगा।
साथ ही संस्था ने सेवा बस्ती के लोगों को पोहे का नाश्ता भी कराया और दीपावली पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर रेशु गुप्ता, बबीता पवार, रितिका रेकवार, महेश जायसवाल, भूपेन्द्र मौर्य, अनिल चौहान, सोमया बजाज, यागेश चौधरी, तुषार पाटिल, गौरव टेलर, संस्कार वारे, पीयूष, गौरव विजयवर्गीय, हर्ष पवार, अभिषेक मालवीय आदि का सराहनीय योगदान रहा।