देवास। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जिला देवास की शाखाओं द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह तथा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के तहत एक ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें देवास शहर के सभी ग्राहक तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवास इंडस्ट्रियल एसोसिएशन उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह खनूजा ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवास के पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के भोपाल क्षेत्र के प्रमुख श्री लालचंद झारवाल उपस्थित थे। आपने बैंक द्वारा एमएसएमई तथा खुरदरा बैंकिंग में बैंक द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं के बारे में जानकारी दी। संचालन देवास मुख्य शाखा के प्रबंधक जयेश जैन ने किया तथा इस कार्यक्रम का संयोजन देवास रामनगर शाखा के प्रबंधक हेमेंद्र चौधरी तथा देवास मंडी शाखा के प्रबंधक सत्यनारायण मौर्य ने किया। साथ ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत ग्राम सभा का आयोजन ग्राम चंदाना में किया गया। जिसमें ग्रामीण किसानो को जागरूक कर बैंक की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
Related Posts '
02 APR
अमलतास के चिकित्सक ने रीवा एएमपीओजीएस सम्मेलन में जीता सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति पुरस्कार
देवास/ रीवा में आयोजित एएमपीओजीएस (AMPOGS) सम्मेलन में...
02 APR
नवरात्रि में माता टेकरी पर विधर्मियों द्वारा अवैध वूसली कर भक्तों की आस्था को पहुंचाई जा रही ठेस
- हिन्दू जागरण मंच ने कलेक्टर को शीघ्र कार्यवाही को...
29 MAR
वर्ष प्रतिपदा पर होगा संघ का शारिरिक प्रधान कार्यक्रम
वर्ष प्रतिपदा पर होगा संघ का शारिरिक प्रधान...