भोपाल रोड स्थित सेन थॉम एकेडमी में आदरणीय युयाकिम मार कुरिलास सफरगन मेट्रोपॉलिटन का भव्य स्वागत हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ ईश प्रार्थना से हुआ। इसके पश्चात विद्यालय की संचालिका श्रीमती हैंसी थॉमस ने अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। ईश्वरीय शक्ति को सर्वोपरि मानते हुए शिक्षकों द्वारा समूह गीतों की प्रस्तुति दी गई।
विद्यालय की बालिकाओं में भव्या श्रीवास्तव, अधिश्री पंडित और दिव्यांशा शर्मा की शानदार नृत्य प्रस्तुति ने अतिथियों का मन मोह लिया।अपने संबोधन में प्रिय बिशप ने शिक्षकों को छात्रों में ईश्वरीय गुण पैदा करने के लिए निर्देशित किया। एक सफल शिक्षक को अपने शब्दों, कार्यों एवं व्यक्तित्व से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना चाहिए। आदरणीय इडिकुला के. जॉर्ज ने समापन प्रार्थना में विद्यालय के सभी शिक्षकों का नेतृत्व किया और बिशप द्वारा आशीर्वाद दिया गया। अंत में आभार विद्यालय के प्राचार्य ई. के. जोशी द्वारा व्यक्त किया गया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।