देवास जिले के कन्नौद रोड पर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए ढाबे पर बुलडोजर चलाकर हटाया

जिले में नशा मुक्ति अभियान व शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की लगातार की जा रही है कार्रवाई
—–
देवास 22 अक्टूबर 2022/ शासन के निर्देशानुसार प्रदेश भर में “नशा मुक्ति अभियान” व भू माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है तथा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। इसी के तहत कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले में नशा मुक्ति अभियान व शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई की जा रही है। कन्नौद एसडीएम श्रीमती प्रिया वर्मा ने बताया कि अभियान के तहत आज कन्नौद में मुकेश पिता गट्टू निवासी कन्नौद द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया था जिसे आज हटाया गया। उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकारी ने शासकीय भूमि पर 0.7490 हेक्टेयर के पैकि रकबा 1600 वर्ग फीट पर अतिक्रमण कर आधा पक्का मकान व ढाबा बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था जिस पर आज प्रशासन, पुलिस बल एवं नगर परिषद द्वारा जेसीबी/बुलडोजर चलाकर हटाया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay