ज्योतिष गणना के अनुसार, इस साल दिवाली 24 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार को है और उसके बाद 26 अक्टूबर को बुध ग्रह तुला राशि में प्रवेश करेंगे. यहां पर सूर्य, शुक्र और केतु पहले से विराजमान रहेंगे. इससे तुला राशि में अद्भुत संयोग का निर्माण होगा. वहीँ दिवाली के पहले मंगल मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और शनि मकर राशि में मार्गी होंगे. ऐसे शुभ संयोगों से युक्त इस बार दिवाली कई राशि के जातकों की किस्मत खोल सकती है।
दीपावली शुभ मुहुर्त-
सुबह 6:32 से 7:47 तक अमृत
सुबह 8:15 से 10:39 वश्चिक लग्न (स्थिर लग्न)
सुबह 9:18 से 10:44 शुभ
दोपहर 1:36 से 3:02 चर
दोपहर 3:02 से 4:27 लाभ
दोपहर 4:27 से 5:63 अमृत
शाम 5:52 से 7:04 प्रदोष (गोधूलि)
रात्रि 7:16 से 9:16 वृषभ लग्न
रात्रि 10:36 से12:10 लाभ
रात्रि1:43 से 3:55 सिह लग्न
(स्थिर लग्न)
महालक्ष्मी मंत्र:
“ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्ये नम:”
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए इस मंत्र का जाप किया जाता है। खासतौर से इस मंत्र के जाप से कर्ज से मुक्ति मिलने की मान्यता है। कहते हैं अगर कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का हर दिन जाप किया जाए तो किसी भी तरह के कर्ज से छुटकारा मिल जाता है।
-पंडित लक्ष्मीनारायण तिवारी, देवास
मो- 9755111711