देवास। देर रात पेट्रोल पंप पर सिगरेट पीने को लेकर मामूली विवाद पर पांच लोगों ने एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद गांव खटांबा के ग्रामीणों ने एबी रोड़ पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
मौके पर पहुंचकर जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के ढाबे का ध्वस्त कर दिया था।
इस मामले के बाद हिन्दू संगठनों ने बीएनपी थाने के बाहर रोड़ पर चक्काजाम कर आरोपियों के मकान का जमींदोज करने की मांग की।
जिस पर जिला प्रशासन ने दोपहर में आरोपियों के मकान को जमींदोज करने की कार्रवाई की है।
दिपावली सोमवार की देर रात को भोपाल रोड़ स्थित ग्राम जेतपुरा के समीप सूर्यांश सेल्स पेट्रोल पंप पर सिगरेट नहीं पीने की बात पर हुए विवाद के बाद पांच मुस्लिम युवकों ने मिलकर चाकू से वार कर जोजनसिंह की हत्या कर दी थी। जबकि एक अन्य युवक राहुल पिता जालमसिंह निवासी खटांबा गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसका उपचार इंदौर में जारी है।
मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने इस प्रकरण के पांच आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर फिरोज उर्फ अल्तु पिता सफिक शाह उम्र 24 साल निवासी पठान कुआ, जफर उर्फ काजू पिता शाकिर खां मेवाती उम्र 22 साल निवासी मोहसिनपुरा, फेजान पिता शाकिर कुरेशी उम्र 19 साल निवासी पठानकुआ, इरशाद पिता अनवर खां उम्र 21 साल निवासी अमरपुरा, समीर पिता शब्बीर खां उम्र 20 साल निवासी मोहसिनपुरा को गिरफ्तार किया गया।