ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्र से जुड़े भाई बहनों ने मनाई भाई दूज

-सकारात्मक चिंतन से संबंधों में मिठास और मधुरता बनी रहती है- ब्रह्मा कुमारी प्रेमलता दीदी

देवास। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कालानी बाग सेवा केंद्र पर भाई दूज का पर्व उमंग व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बीके प्रेमलता दीदी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि भाईदूज पर बहनों भाइयों को तिलक लगाती हैं, अर्थात आत्मा की स्मृति दिलाती है ,कि तुम अविनाशी अमर आत्मा हो। फिर उन्हें भोजन कराती हैं, उनका मुंह मीठा कराती है। जिससे हम सकारात्मक चिंतन के साथ कोई भी कार्य करें और हमारे संबंधों में सदा मिठास मधुरता बनी रहे। आध्यात्म से हमें जो सकारात्मक ऊर्जा मिलती है वह ऊर्जा हमें सदा खुशी उमंग उल्लास और जीवन मूल्यों से जोड़ती है। इस अवसर पर संस्था से जुड़े सभी भाई बहनों को तिलक लगाकर प्रसाद देकर भाई दूज का त्यौहार मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य संचालिका बीके प्रेमलता दीदी, बीके मनीषा, बीके अपुलश्री,, राठौड़ जी, विवेक भाई जेठानंदजी सफ़ला बहन, हेमा बहन, एकता भवन एवं सेवा केंद्र से जुड़े सभी भाई बहने उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay