जिला अभिभाषक संघ का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न

देवास। जिला अभिभाषक संघ द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला न्यायालय परिसर में बने जिला अभिभाषक सभाकक्ष में न्यायाधीशगणों एवं अभिभाषकगणों का दीपावली मिलन समारोह शनिवार को सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ मुख्य रूप से उपस्थित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस.के. मिश्रा, विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती निहारिका सिंह, तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती कृष्णा परस्ते, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय देवास श्रीमती सविता सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी रॉबिन दयाल का स्वागत अभिभाषक संघ अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर वाजपेयी, सहसचिव निलेश वर्मा, पुस्तकालय सचिव लोकेन्द्र शुक्ला आदि ने गुलाब की कली भेंट कर किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उक्त आयोजन की सराहना की। साथ ही नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण में सहयोग करने हेतु अपील करते हुए लोक अदालत के माध्यम से जलकर, संपत्ति कर, विद्युत बिल एवं बैंक द्वारा प्रदाय की जा रही छूट का लाभ लेने हेतु आमजनो से आव्हान किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अभिभाषक जे.के. वर्मा, जीएम खान, अशोक वर्मा, नकवी साहब, सुरेश चौधरी, परशुराम जाधव, राम श्रीवास्तव, हेमंत शर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे। संचालन चंद्रपाल सिंह सोलंकी ने किया। आभार कोषाध्यक्ष राजेश जायसवाल ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay