बेहताशा बढ़ते बिजली बिल को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल

देवास। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी सहित कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल स्मार्ट मीटर, 3-4 गुना बिजली बिल सहित अन्य समस्याओं को लेकर देवास विद्युत विभाग के एस.ई. से चर्चा करने भोपाल रोड सृष्टि क्लब के सामने स्थित MPEB कार्यालय पहुंचा। बिजली बिल को लेकर हो रही लूट को बंद कर आम जनता को तुरंत राहत दे विभाग।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्री, शौकत हुसैन, जाकिर उल्ला शेख, संतोष मोदी, सुधीर शर्मा, प्रदीप चौधरी, नरेंद्र यादव, अनिल गोस्वामी, इम्तियाज शेख भल्लू, रोहित शर्मा, प्यारे मिया पठान, राहुल पवार, अनुपम टोप्पो, सूरज सिंह चावड़ा, मुन्ना सरकार, अनिल नागर, ईश्वर हरोडे, इरफान कुरैशी, मीनू दरबार, कल्याण सिंह पंवार, युनुस मेव, नौशाद पठान, दुष्यंत पांचाल, जीपी डोंगरे, दिलीप सिंह, गुल्लू मंघानी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay