श्याम दिवानी आरती चढाती है बाबा श्याम को रोजाना पैदल 21 निशान..
फाल्गुन मेले से पहले चढायेगी 21 सौ निशान
यूं तो आपने बाबा श्याम के लाखों भक्तों देखे हैं जो निशान लेकर खाटू नगरी जाते हैं तथा बाबा के दर पर शीश झुकाते है, लेकिन बाबा की एक दिवानी भक्त ऐसी भी है जो दिन में दो बार बाबा की चोखट पर रींगस से पैदल यात्रा करके निशान चढाती है, जी हाँ हम बात कर रहे है अजमेर निवासी आरती की जो कि वर्ष 2010 से लेकर अब तक बाबा श्याम को चार हजार से अधिक निशान चढा चुकी है, आरती बाबा श्याम की ऐसी दिवानी है कि वह पहले दिन में बाबा को एक निशान चढाती थी तथा बाद में उसने दिन में दो निशान चढाने शुरू किए और आज वह रोजाना रींगस से बाबा श्याम के खाटू दरबार में पैदल यात्रा करके 21 निशान चढा रही है, आरती का कहना है कि उसे तो बस बाबा की लगन है कि वह बिना थके बाबा के दर पर निशान चढाती है। वह बाबा श्याम से सभी भक्तों के दुख दूर करने की अरदास करती है। फाल्गुन लक्खी मेले से पहले आरती बाबा श्याम को 21 सौ निशान चढायेगी। आरती के पिता रामस्वरूप टांक का कहना है कि उनकी बेटी बाबा श्याम के दर पर निशान चढाती है तो बाबा श्याम भी उसकी हर मनोकामना पूरी करते है। बाबा श्याम के आर्शीवाद से आरती को पदयात्रा से आज तक एक भी छाला नहीं हुआ है,
जय श्री श्याम