देवास। एमपी स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन द्वारा आयोजित एमपी स्टेट कैडेट ओपन स्टेट लेवल जूनियर कराटे चैंपियनशिप में सेन थॉम एकेडमी की छात्रा प्रिया पटेल ने स्वर्ण पदक हासिल किया।
उन्हें 18 वर्ष तक के आयु समूह और 54 किलोग्राम भार वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर भी चुना गया है, जो उत्तराखंड के देहरादून में होने जा रहा है।
इसी श्रृंखला में शहडोल जिले के अनूपपुर में राज्य स्तरीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता संपन्न हुई। 19 वर्ष तक के आयु समूह में सागर संभाग एवं उज्जैन संभाग के बीच हुए मैच में
सेन थॉम एकेडमी के स्नेहजीत सिंह राजपूत ने उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से टीम को तृतीय स्थान प्राप्त कर विजयी बनाया।
इन उपलब्धियों से प्रिया पटेल और स्नेहजीत सिंह राजपूत ने शहर, स्कूल और अपने परिवार का नाम रोशन किया।
स्कूल प्रबंधन ने दोनों खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।