देवास रन में इस वर्ष भी दौड़ेगा देवास

– 8 अक्टूबर को होगी देवास रन, ऑनलाइन होंगे रजिस्ट्रेशन

देवास। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज देवास और एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथन मिलकर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देवास रन करने जा रहे हैं।
यह दौड़ 8 अक्टूबर को आयोजित होगी। दौड़ 5, 10 और 21 किलोमीटर की होगी। यह दौड़ इंडस्ट्रीज पार्क से शुरू होगी।

प्रतिभागियों को www.indoremarathon.in/dewas- run पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को प्रबंधन द्वारा मेडल, बीब, ई-सर्टिफिकेट, टीशर्ट, रिफ्रेशमेंट और 10 और 21 किलोमीटर वाले प्रतिभागियों को टाइमिंग चिप भी दी जाएगी। देवास रन में दैनिक भास्कर मीडिया पार्टनर है, वही सह प्रायोजक अमलतास अस्पताल है, सहयोगी यजत इवेंट्स है।

Post Author: Vijendra Upadhyay