मोहन वर्मा – 98275 03366
संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म पद्मावती को लेकर रोज ही नये नये किस्से सामने आ रहे है.राजपूतों द्वारा फिल्म के कथित दृश्यों को लेकर अपनी आन बान शान का मुद्दा बनाने के बाद देशभर में शुरू विवाद कहीं थमता नजर नही आता. सम्बंधित पक्षों द्वारा विरोध और समर्थन में अपनी बात रखने के साथ ही इस विषय पर कहीं समाजसेवियों द्वारा अपने आधे अधूरे ज्ञान के साथ बयान सामने आते है तो कहीं राजनेताओं द्वारा वोट बैंक को सामने रखकर रोज नई घोषणाएं की जा रही है .पदमावती फिल्म को लेकर चल रहे विवादों में कस्बों और छोटे शहरों में भी रैली,धरना.प्रदर्शन,ज्ञापन जोरों से चल रहा है
देवास में भी कल एक और जहाँ उत्तरप्रदेश के समाजवादी नेता के विवादित बयान पर हिन्दू सेवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आजम खान का पुतला फूंका वहीं राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा फिल्म के घूमर गीत पर केन्द्रित किसी भी तरह के नृत्य और सांस्कृतिक आयोजन को शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में करने पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग को लेकर जिलाशिक्षाधिकारी को ज्ञापन दिया गया जिसपर प्रभारी शिक्षाधिकारी राजीव सूर्यवंशी द्वारा न सिर्फ कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया गया बल्कि जिलाधीश एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीयों के संज्ञान में मामले को लाये बिना गीत को स्कूलों में प्रतिबंधित करने के आदेश भी जारी कर दिये.
जिलाधीश के अनुसार इस तरह के मामलों में निर्णय राज्य शासन स्तर पर लिए जाते है और शिक्षाधिकारी द्वारा जिलाधीश के भी संज्ञान में लाये बिना आदेश जारी करने पर इस मामले को अनुशासनहीनता मानते हुए शिक्षाधिकारी से स्पष्टीकरण माँगा जायेगा.