
देवास – अमलतास अस्पताल 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से विश्व एड्स दिवस मना रहा है। जिसमे पोस्टर मेकिंग, नुक्कड़ नाटक से एचआईवी के संक्रमण की जानकारी ,नारा लेखन प्रतियोगिता एवं 30 नवंबर एड्स जागरूकता दिवस पर व्याख्यान माला जिसमें एचआईवी की भ्रांतियों को ख़त्म करने एवं इसके लक्षण , उपचार हेतु सुझाव दिए गए आयोजन में अमलतास अस्पताल के डीन डॉ. शरदचन्द्र वानखेड़े, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए.के. पिठवा, चिकित्सक , सी.ओ.ओ डॉ. जगत रावत, डॉ. मधुरेन्द्र सिंह राजपूत पीजी डॉक्टर्स, अमलतास इंस्टिट्यूट के समस्त छात्र छात्राएं एवं स्टाफ उपस्थित थे। साथ ही सजकता एवं सतर्कता के लिए विश्व एड्स दिवस 1 दिसम्बर को एड्स से बचाव हेतु अमलतास कॉलेज एवं अस्पताल के समस्त छात्र, कर्मचारी द्वारा देवास शहर में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा।

