कराओके प्रतियोगिता के लिए चयन प्रक्रिया शुरू

– अगली चयन प्रतियोगिता 10 दिसंबर 2023 रविवार को

देवास/ सेंट्रल इंडिया ऐकेडमी के द्वारा आायोजित व प्रायोजित गोल्डन स्टार ऑफ़
कराओके संगीत प्रतियोगिता के ट्रायल सेंट्रल इंडिया ऐकेडमी के ऑडीटोरीयम हुए।
इस चयन प्रक्रिया मे 27 लोगो ने कराओके पर अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी,
इस प्रतियोगिता मे देवास जिले के साथ इंदौर, उज्जैन के भी प्रतियोगियों ने भाग
लिया। अंत मे निर्णायको द्वारा सात प्रतियोगी गायको इस प्रतियोगिता के फाइनल
राउंड के लिए चयनित किया गया। जो कि दिनांक 25 दिसंबर 2023 को होगा।
चयनित होने वाले प्रतिभागी जगदीश चौहान ,श्रीमति मनोरमा त्रिवेदी, श्रीमति
मिनाक्षी हिवराडे़ , श्रीमति मोनिका गौंड, राहुल परमार, शांतनु कचोले, श्रीमति
श्वेता अठवले है। इस प्रतियोगिता मे सिलेशन ट्रायल के निर्णा यक की भूमिका
विवेक भटनागर द्वारा निभायी गई, कार्यक्रम का संचालन उदय टाकलकर व दिपक करपे द्वारा किया गया।

अगली चयन प्रतियोगिता दिनांक 10 दिसंबर 2023 रविवार को होंगी। जिसमे प्रथम पुरस्कार नगद 31,000/- व गोल्डन स्टार ऑफ कराओके की ट्रॉफी द्वितीय पुरस्कार नगद 21,000/- व गोल्डन स्टार ऑफ कराओके की ट्रॉफी व तृतीय पुरस्कार नगद 11,000/- व गोल्डन स्टार ऑफ कराओके की ट्रॉफी दी जाएगी। इस आयोजन में मीडिया पार्टनर दैनिक भास्कर है वहीं सहयोगी यजत इवेंट्स है।
इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी के लिए उदय टाकलकर मोबा. 9893452296 एवं जानकारी व रजिस्ट्रेशन के लिए अर्जुन बेलावत मोबा. 9977134743 पर सम्पर्क करें।

Post Author: Vijendra Upadhyay