देवास। श्री खाटू श्याम सेवा समिति देवास के तत्वधान में मां चामुड़ा एवं मां तुलजा भवानी की पावन धरा पर अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर अराध्य देव श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन श्याम वाटिका में किया गया। मीडिया प्रभारी अमित पंडित ने बताया कि सर्वप्रथम बाबा खाटू श्याम की पवित्र ज्योत माहेश्वरी समाज के ओमप्रकाश तापड़िया द्वारा प्रज्ज्वलित की गई। इसके पश्चात अतिथि संत महात्माओं के सानिध्य में भजन गायक द्वारका मंत्री एवं साथियों द्वारा संगीतमय सामूहिक हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ किया गया। श्री मंत्री ने अपने नयेे भजन अवध में आए हैं रघुुराई सेे कार्यक्रम का प्रारंभ किया।
इस अवसर पर समिति द्वारा कारसेवकों जगदीश पवार, विष्णु वर्मा, सुमेरसिंह ठाकुर, राजू यादव, निर्माण सोलंकी, परमानंद द्विवेदी, विजय दिघे, जमनालाल कोदिया का शाल श्रीफल से सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, जिला प्रचारक राहुल भौमिक , राजेश अग्रवाल, विश्वहिंदू परिषद अध्यक्ष संदीप चौबे, अनिल सिकरवार, विजेन्द्र उपाध्याय, अरूण परमार, समिति सदस्य नरेन्द्र मूंदड़ा, संजय कसेरा, पवन विजयवर्गीय, पंकज महाजन, गजेेन्द्र सोनी, पियुष शर्मा, सौरभ गोयल, विपिन विजयवर्गीय सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर आतिशबाजी के साथ प्रसाद वितरण किया गया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अमित पंडित ने दी ।