मोहन वर्मा-देवास टाईम्स. कॉम
घोड़े ने की गंदगी – मालिक ने भरा दण्ड
———————————–
शहर में भाजपा शासित नगर निगम ने अब स्वच्छता के लिए लगता है कमर कस ली है. निगम आयुक्त के निर्देश पर शहर में सफाई टीम दिन रात काम करती दिखाई दे रही है. विधायक-प्रतिनिधि, महापौर,पार्षद, नेता उपनेता निवेदन यात्रा निकाल रहे है.लोगो को जागरूक करने के प्रयास भी जारी है ऐसे में लोगों से तो कुछ उम्मीद की जा सकती है मगर जानवरों का क्या ?
पिछली शाम कुछ ऐसा ही हुआ जब कथित रूप से निगम के अमले ने उज्जैन रोड ब्रिज के नीचे अतिक्रमण,गंदगी के साथ साथ घोड़े का अस्तबल भी देखा जहाँ घोड़े द्वारा की जा रही गंदगी निगमकर्मियों को नागवार गुजरी. घोड़े के मालिक को खरी खोटी सुनाई और स्वच्छता अभियान में बाधा बनकर गंदगी फ़ैलाने के जुर्म में निगमकर्मी घोड़े को जप्त कर नगर निगम ले आये. अब “करे कौन – भरे कौन” मुहावरे को हकीकत में बदलते हुए घोड़े द्वारा की गई गंदगी के लिए मालिक ने माँगा गया जुरमाना भरा और अपने घोड़े को लानत भेजते हुए वापस ले गया
निगम के कर्मचारी हेल्थ इंस्पेक्टर शफीक खान के अनुसार इस कार्यवाही से अन्य पालतू पशु पालक सबक लेंगे.मगर इस बात की ग्यारंटी कौन लेगा कि शहर में हजारों की संख्या में घूमने वाले आवारा पशु – गाय कुत्ते सूवर जो रोजाना यहाँ वहाँ गंदगी फैलाकर बीमारियों का सबब बन रहे है उनपर भी निगम अंकुश लगाएगी