सेन थॉम अकादमी में ‘प्लास्टिक बनाम प्लेनेट’

(पृथ्वी दिवस)

सेन थॉम एकेडमी, भोपाल रोड, देवास के सभी छात्रों को ‘पृथ्वी दिवस’ के अवसर पर ‘धरती माता’ के महत्व और इसे स्वस्थ रखने के तरीके के बारे में जानकारी दी गई।

तीसरी कक्षा के छात्रों द्वारा एक विशेष सभा का आयोजन किया गया और प्राथमिक छात्रों द्वारा ‘पृथ्वी बचाओ’ विषय पर एक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी गई जिन्हें वे ग्रह को बचाने के लिए आसानी सेअपने दैनिक जीवन मेंअपना सकते हैं। कई अन्य गतिविधियाँ जैसे पोस्टर बनाना, प्रकृति की मदद के लिए ‘क्या करें और क्या न करें’इस विषय पर पांच बिंदुओं को लिखना आदि ने छात्रों को एक बेहतरपर्यावरण बनाने में उनकी भूमिका को समझने में मदद की। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पृथ्वी को बचाने में अपनी जिम्मेदारी समझने और उठाने के लिए प्रेरित किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay