
देवास/ पिछले दो दशकों में देवास शहर में शिक्षा का स्तर बहुत बेहतर हुआ है। शहर के विद्यार्थी आईआईटी, आईआईएम व एम्स जैसे उच्च शिक्षण संस्थान मे अध्यनरत है। शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने मैं शहर के विद्यालयों के अलावा शिक्षण संस्थाएं भी शामिल है। ऐसी ही एक शिक्षण संस्था सीजी ट्यूटोरियल्स पिछले 16 वर्षों से विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की तैयारी कराने मे सहायक रही है। संस्था के कई विद्यार्थी उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत है।
संस्थान के संचालक आशीष गुप्ता का कहना है कि उन विद्यार्थियों का सफलता का प्रतिशत कम है जो बाहर बड़े शहरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, क्योंकि विद्यार्थियों का आने जाने में अधिक समय खर्च हो जाता है और उन्हें सेल्फ स्टडी का समय नहीं मिलता। हमारे संस्थान पर कोर्स को ऐसा डिजाइन किया जाता है कि विद्यार्थी बोर्ड के साथ-साथ कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स में भी अच्छा प्रदर्शन करें। इस वर्ष भी संस्था के 12 विद्यार्थी जेईई मेन्स मैंस, 7 विद्यार्थियों ने नीट व एक विद्यार्थी ने जेईई एडवांस क्वालीफाई की। संस्था के दो विद्यार्थी नेशनल डिफेंस एकेडमी में अध्यनरत है। बड़े शहरों की तुलना में सीजी ट्यूटोरियल्स की फीस एक चौथाई परिणाम प्रतिशत बेहतर है। यही कारण है कि सीजी ट्यूटोरियल मेहनती विद्यार्थियों के लिए शहर में पहली पसंद बना हुआ है