देश के कोने कोने से आये गुरुभक्तों ने लिया आशीर्वाद
देवास। गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर आनंद भवन पैलेस में आयोजित चार्तुमास व्रत अनुष्ठान में गुरूपूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। देश के कोने कोने से आये परम श्रध्येय संत शिरोमणी श्री रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार के अनुयायियों ने गुरूदेव का दर्शन किये और उनसे आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर गुरूदेव ने अपने संदेश में कहा कि अच्छे कर्म करने से व्यक्ति प्रसिद्ध हो जाता है तथा ख्याति प्राप्त कर लेता है। अपनी बढ़ाई अपनी प्रशंसा कभी अपने मुख से नहीं करना चाहिये सदैव सकारात्मक सोच रखकर मेहनत और लगन से अपने कार्य को सम्पन्न करना चाहिये यदि आपका कहीं अपमान होता है तो उसे भी सहन करना चाहिये भक्त के लिये तो अपमान सहना अमृत के समान है कोध तो उपासक को आना ही नहीं चाहिये अपने आश्रितों को सदैव प्रसन्न रखना चाहिये और सतत भगवत चिन्तन करते रहना चाहिये। उन्होनें उपस्थित सभी गुरूभक्तों का अभिवादन स्वीकार किया तथा उनके जीवन की उन्नति के लिए आर्शिवाद दिया। देवास में पहली बार हुए ऐसे आध्यात्मिक कुंभ की प्रशंसा गुरुभक्तों ने की तथा आयोजकों को इसके लिये धन्यवाद दिया।
राम कथा होगी
चार्तुमास व्रत अनुष्ठान के आयोजक विधायक राजमाता गायत्री राजे पवार एवं महाराज विक्रमसिंह पवार ने बताया कि आज हजारों की संख्या में संतश्री के अनुयायियों ने आकर गुरूपूजन किया तथा आर्शिवाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि कल दोपहर 01 बजे से 05 बजे तक श्री सुलभ शांतु जी महाराज के मुखारविन्द से श्री राम कथा का वाचन होगा उन्होंने सभी शहरवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर रामकथा का श्रवण कर धर्म लाभ लेवें।