संत श्री रवि शंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार द्वारा महाआरती संपन्न की
देवास। संस्था सिद्धिविनायक द्वारा आयोजित लाल गेट के राजा महोत्सव 2024 में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। प्रतिदिन यहां लगभग 25000 श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं। श्रद्धालुओं के आस्था के केंद्र लाल गेट के राजा के दरबार में प्रतिदिन शहर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि आदि की उपस्थिति में संगीतमय आरती के साथ ही विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में प्रथम दिवस लाल गेट के राजा की ऐतिहासिक भव्य एवं अलौकिक अगवानी की गई हजारों शहर वासियों ने इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर इस अद्भुत एवं अपूर्व अगवानी कार्यक्रम को बहुत सराहा। द्वितीय दिवस घुंघरू नृत्य अकादमी की 40 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों द्वारा रामायण नाटिका का मंचन किया गया जिसे हजारों श्रद्धालुओं ने देखा व आयोजन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। नाटिका का मंचन इतना जीवंत था कि राम बनवास के समय दर्शकों के आंखें भीग गई, वहीं रावण वध के बाद श्रद्धालुओं ने बहुत देर तक जय श्री राम का उद्घोष किया। तृतीय दिवस पर आयोजित भजन संध्या में इंदौर से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक जय्यू जी महाराज ने श्रोताओं को अपने भजनों द्वारा ऐसा मोहित किया कि 12 बजे रात तक पूरा मैदान खचाखच भरा हुआ था। चतुर्थ दिवस पर विशेष महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें परम पूज्य संत श्री रवि शंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार द्वारा महाआरती संपन्न की गई इस अवसर पर विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार विशेष रूप से उपस्थित रही। इस अवसर पर सर्वप्रथम संस्था सिद्धिविनायक के संयोजक रवि जैन व संस्था के सभी सदस्यों द्वारा पूज्य गुरुदेव जी भव्य अगवानी की व उनका श्रद्धापूर्वक पाद-पूजन किया। तत्पश्चात परम् पूज्य श्री गुरुदेव जी द्वारा महाआरती संपन्न की गई इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने उपस्थित रहकर लाल गेट के राजा की संगीतमय आरती का लाभ लिया एवं पूज्यनीय महाराज जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।