लाल गेट के राजा के खुशियों भरे 10 दिन


देवास। संस्था सिद्धिविनायक द्वारा आयोजित लाल गेट के राजा महोत्सव 2024 पूरी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है । दर्शन करने न केवल शहर के बल्कि आसपास के कई जिलों के भी लोग प्रतिदिन लाल गेट के राजा के दर्शन करने हेतु आ रहे हैं। संस्था सिध्दीविनायक के संयोजक रवि जैन ने बताया कि पूरा महोत्सव खुशियों भरे 10 दिन की थीम पर आधारित है। लाल गेट के राजा की मनोहरी प्रतिमा, पूरे प्रांगण की आकर्षक साज सज्जा, प्रतिदिन होने वाली संगीतमयी आरती, भजन संध्या व अन्य कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल हो रहे है, संस्था सिद्धिविनायक के सैकड़ों समर्पित कार्यकर्ताओं की पूरी टीम सम्पूर्ण व्यवस्था संभाले हुए रहती है। 11 सितम्बर 24 की आरती जिलाधीश ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु प्रजापति, नगर निगम कमिश्नर रजनीश कसेरा जी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। पंचम दिवस की इस आरती में दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ उदय आरस, पत्रिका के ब्यूरो चीफ आदर्श ठाकुर , देवास लाइव के संपादक सौरभ सचान सहित कई गणमान्य नागरिकों ने लाल गेट के राजा की आरती का पुण्य लाभ प्राप्त किया। आरती के विशेष लाभार्थी डॉ अजय करकरे, डॉ अपर्णा करकरे, दीपक सोनी, रेणु सोनी डीव्हीजे ज्वेलर्स, पंकज पांडे, प्रियंका भाटिया , सीईओ, आराध्या डेवलपर्स, रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay