सेन थॉम पब्लिक स्कूल में मनाया गया ओणम


सेन थॉम पब्लिक स्कूल, बद्रीधाम नगर में केरल के फसल उत्सव ओणम का जश्न मनाया गया। शानदार फूलों की रंगोली ने छात्रों और कर्मचारियों का स्वागत किया। हवा में फूलों की सुगंध ने  शानदार त्योहार के आगमन का संकेत दिया। एक लघु नाटिका के द्वारा ओणम की पौराणिक कहानी को दर्शाया गया और राजा महाबली ने स्कूल का दौरा कर सभी को बधाई दी। पारंपरिक ओणम नृत्य और नाटक के साथ छात्रों ने इस दिन का आनंद लिया। प्रधानाध्यापिका श्रीमती बीना बालागोपालन ने छात्रों को बधाई दी और उनके मनमोहक प्रदर्शन की सराहना की। श्रीमती रीना वैक्सर ने कार्यक्रम का संचालन किया और श्रीमती शीला वर्गीज ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा।

Post Author: Vijendra Upadhyay