– तेजा दशमी पर निकला बाबा रामदेव जी का चल समारोह
देवास। बाबा रामदेव चल समारोह समिति द्वारा शांतिपुरा स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर से तेजा दशमी पर चल समारोह निकाला गया। धूमधाम से निकले पारम्परिक चल समारोह में लोकमाता अहिल्याबाई के त्रिशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मातृशक्ति की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। पूर्व पार्षद एवं समिति संयोजक जगदीश चौधरी एवं अध्यक्ष अर्जुन चौधरी ने बताया कि चल समारोह शुक्रवार शाम शांतिपुरा स्थित बाबा रामदेव मंदिर से महाआरती के साथ प्रारंभ हुआ। मंदिर से चल समारोह लाला लाजपत राय मार्ग, केदारेश्वर मंदिर, नावेल्टी चौराहा, तीन बत्ती चौराहा, पीठा रोड, अलंकार मार्केट, एमजी रोड होते हुए सयाजी द्वार स्थित प्राचीन बाबा रामदेव के मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। चल समारोह में बाबा रामदेव जी की स्वचालित झांकी, राधाकृ़ष्ण की झांकी, बाबा के निशान, अखाड़ा, ताशे, ढोल आदि आकर्षण का केन्द्र रहे। लोकमाता अहिल्याबाई के त्रिशताब्दी वर्ष के अंतर्गत चल समारोह में अहिल्याबाई की झांकी भी शामिल की गई। झांकी महिला सशक्तिकरण को लेकर बनाई गई थी। समिति के विजय गेहलोत ने बताया कि लोकमाता अहिल्याबाई ने अपने जीवनकाल में महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। उन्होंने आत्मरक्षा के लिए मातृशक्तियों की सेना भी बनाई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए झांकी का निर्माण किया गया था। समापन पर बाबा रामदेव मंदिर में महाआरती कर महाप्रसादी का वितरण किया गया। मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का दर्शन पूजन एवं निशान चढ़ाने के लिए तांता लगा हुआ था। चल समारोह में समिति के शिवा चौधरी पहलवान, पूर्व पार्षद दीपक चौधरी, विजय गेहलोत, मुकेश चौधरी, जयप्रकाश चौधरी, दिलीप दरबार, अमन चौधरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।