देवास/ सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास के 6 छात्र-छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय आर्चरिज (तीरंदाजी) प्रतियोगिता के लिये हुआ।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के उपनिदेशक (क्रीड़ा) आकाश अरोरा ने बताया कि अब यह 6 छात्र-छात्राए उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुये राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
अंतर जिला प्रतियोगिता जो कि शुजालपुर में विगत दिवस खेली गई थी जिसमें अण्डर 19 बालक आयु वर्ग में हर्षवर्द्धन सिंह चावड़ा, आनंद अग्रवाल एवं पृथ्वीराज सिंह चैहान एवं अण्डर 14 बालिका आयु वर्ग में कु. नुपूर भारद्वाज, कु. हंसिका मालवीय, कु. जयश्री पिपलाना का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिये हुआ।
खिलाडियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह व निदेशक चरनजीत सिंह अरोरा व समस्त स्टाफ ने शुभकामनाए देते हुए बधाई प्रेषित की।