इस नवरात्री दे अपने शहर देवास को स्वच्छ वायु की सौगात


नौ दिनों तक करे दो पहिया वाहनों का उपयोग -सभापति

देवास। स्वच्छता अभियान के साथ साथ नगर निगम अब शहर की वायु को स्वच्छ करने के लिए प्रयास कर रहा है। सभापति रवि जैन ने अशासकीय स्कूलों से नौ दिन नो कार का एक अभियान की शुरूआत 28 सितम्बर को सेनथाम स्कूल में निगम के स्वच्छता कार्यक्रम केे अंतर्गत स्कूूल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ कार्यक्रम के दौरान बात कही। नगर निगम सभापति रवि जैन ने कहा कि नवरात्री के नौ दिन देवास शहर में उत्साह की तरह मनाया जाता है जिसमे प्रतिदिन लाखो की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन का लाभ लेने देवास आते है। जिस कारण से शहर में ट्रैफिक बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। सभापति श्री जैन ने नौ दिन नो कार का अभियान शहरवासियों के साथ चलाया है सभापति ने कहा शहरवासी नवरात्री के नौ दिन शहर में आने जाने के लिए कार का उपयोग न कर दो पहिया वाहन का उपयोग करे, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था सुगम रहेगी तथा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को माता टेकरी तक पहुंचने में कम समय लगेगा।

श्री जैन ने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे भी देवास माता दर्शन के लिए अपने दो पहिया वाहनों का उपयोग करें जिससे शहर के व्यस्ततम माता टेकरी मार्ग पर आसानी से निकटतम पार्किंग पर अपना दो पहिया वाहन पार्क कर माता के दर्शन आसानी से हो सके। इसी तरह श्री जैन ने सेनथाम स्कूल के बच्चों के बीच में यह संदेश देते हुए बच्चों से वन टू वन बातचीत करते हुए अपने माता पिता, अपने मोहल्ले में भी नौ दिन नो कार का संदेश देने के लिए कहा तथा सभी उपस्थितों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सेनथाम स्कूल प्राचार्य जानसन थॉमस, निगम सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, स्वच्छ भारत मिशन से विशाल जोशी सहित स्कूल स्टॉफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay