————
देवास 30 सितम्बर 2024/ भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल और युवा कार्यक्रम के निर्देशानुसार ’’सायबर अवेअरनेस’’ के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्षिप्रा एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल क्षिप्रा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में औद्योगिक थाना क्षेत्र टी.आई शशिकान्त चैरासिया ने प्रथम सत्र में नवकिशोरों व द्वितीय सत्र में युवा बालिका-बालकों को ’’सायबर क्राईम’’ व उससे सुरक्षित रहने के उपाय बताए।
उन्होंने कहा कि जागरूकता व सावधानी ही श्रेष्ठ सुरक्षा है, किसी भी घटना/दुर्घटना को छुपाएं नहीं। टीचर/माता-पिता-भाई-बहन से निःसंकोच साझा करें, डायल 100 व पुलिस को बताएं जो आपके इच्छानुरूप पहचान गोपनीय रखती है।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने ’’सायबर सिक्यूरिटी थ्रेट एन्ड अलर्ट’’ पर कहा कि अपराधी के लिए आप एक ’’डाटा’’ है। अपराधी आपके गजेट्स से प्राप्त पसंद व लोकेशन के बल पर डरा कर, लालच देकर, भ्रमित कर, फायदा उठाता है। महिला आरक्षक मोनिका शर्मा ने छात्राओं से संवाद किया। इस दौरान स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गई। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य इन्द्रनील बनर्जी व रजनीश मलतारे ने किया।