किन्नर के खिलाफ झूठी शिकायत, जान का खतरा महसूस कर सुरक्षा की मांग

किन्नर के खिलाफ झूठी शिकायत, जान का खतरा महसूस कर सुरक्षा की मांग

देवास। सोनकच्छ की एक किन्नर ने आरोप लगाया है कि उनके गुरु और उनके साथियों द्वारा उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इस उत्पीड़न से परेशान होकर उन्होंने किन्नर समाज डेरा सोनकच्छ से अलग होने का निर्णय लिया है।

किन्नर मानसी शर्मा ने आरोप लगाया है कि उनके गुरु मंजू बाई जागीरदार और उनके साथियों द्वारा शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी, जिससे परेशान होकर उन्होंने किन्नर समाज डेरा सोनकच्छ से अलग होने का निर्णय लिया। मानसी ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने 9 फरवरी 2024 को थाना प्रभारी, पुलिस अधीक्षक और जिला देवास को लिखित आवेदन देकर अपनी स्थिति से अवगत कराया था।

उन्होंने कहा कि अलग होने के बाद उनके गुरु और साथियों द्वारा झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। इन आरोपों के आधार पर सोनकच्छ पुलिस थाने में उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई गई है। मानसी ने बताया कि वह अपना व्यवसाय शुरू कर एक आम नागरिक की तरह जीवन यापन करना चाहती हैं, लेकिन उन्हें अपने गुरु और उनके साथियों से जान का खतरा महसूस हो रहा है।

मानसी शर्मा ने मीडिया और अन्य संसाधनों के माध्यम से मुख्यमंत्री से अपने जीवन की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Post Author: Vijendra Upadhyay