‘मैं शायर बदनाम’ संगीतमय कार्यक्रम 21 दिसंबर को

‘मैं शायर बदनाम’ संगीतमय कार्यक्रम 21 दिसंबर को

देवास। शहर के प्रतिष्ठित यजत इवेंट्स द्वारा “मैं शायर बदनाम…” कार्यक्रम 21 दिसंबर को आयोजित होगा। यह आयोजन विशेष रूप से देवास के बॉलीवुड अभिनेता कैलाश कुमार कौशल की लघु फिल्म “सपनों के पंख…” के विमोचन के साथ प्रारंभ होगा और महान गायक किशोर कुमार के गीतों पर आधारित होगा। इस कार्यक्रम में “अंदाज़-ए-किशोर” टीम के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे, जिनमें गोपाल पंडित, श्रीमती राजकुमारी सोनी, सुश्री संध्या ग्रेवाल, श्री अर्जुन बेलावत और विजय बहादुर सिंह राठौड़ शामिल हैं। मंच संचालन आशुतोष सिद्ध करेंगे। नागेश्वर शर्मा व रवि साल्के के संयुक्त संगीत संयोजन तथा जय साउंड देवास के सानिध्य में देवास के चिरपरिचित मल्हार स्मृति मंदिर में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 21 दिसंबर, शनिवार को शाम 6:30 बजे होगा। आयोजन में एफबी सोशल मीडिया संघ देवास सहयोगी भूमिका निभा रहा है। देवास के सभी संगीत प्रेमियों को इस संगीतमय शाम का आनंद लेने के लिए सादर आमंत्रित किया गया है। उक्त जानकारी यजत इवेंट्स के विजेन्द्र उपध्याय ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay