प्रेमियर बेडमिंटन लीग सीजन 3 का रंगारंग शुभारंभ
– मालवा मैवेरिक्स ने पहले दिन सबसे अधिक 5 अंक प्राप्त किए
देवास। खेल एवं युवा कल्याण विभाग देवास तथा टीम पीबीएल के संयुक्त तत्वाधान में 19 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाली प्रेमियर बेडमिंटन लीग सीजन 3 का रंगारंग शुभारंभ देवास के कुशाभाऊ ठाकरे बेडमिंटन हॉल पर संपन्न हुआ,जिसमे जि़ले के 80 खिलाडिय़ों ने बढ़चढ़ के भाग लिया।नगर निगम सभापति रवि जैन के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमे हिस्सा ले रही हे जो की इस प्रकार हे के.टी.एस शटलर्स सुमित कुलकर्णी वेदप्रकाश ठाकुर,ह्यूमिक फ़्लायर्स पुनीत द्विवेदी विपुल चौहान ,मालवा मैवरिक्स विजेंद्र उपाध्याय , टीम राहुल श्री भरत विश्वकर्मा जी.पी. बघेल , देवास हंटर्स अजय दायमा यश सोनी ,सी.एच.डी वारियर्स डॉ नितिन डोर ,रैकेट रेंजर्स तुषार शर्मा ,डी एंड वि पावरप्ले डॉ संतोष दाभाड़े विक्की चौहान।कल हुए मैचेस के पॉइंट्स कुछ इस प्रकार है टीम राहुल श्री 4, देवास हंटर्स 4, सी.एच.डी वारियर्स 3,मालवा मैवेरिक्स 5,ह्यूमिक फ्लायर्स 2,रैकेट रेंजर्स 3,डी एंड वि पावरप्ले 3,के.टी.एस शटलर्स 2 ।