प्रेमियर बेडमिंटन लीग सीज़न 3 में देवास हंटर्स टीम विजेता
देवास। नगर निगम सभापति रवि जैन के मार्गदर्शन में आयोजित प्रेमियर बेडमिंटन लीग सीज़न 3 में अजय दायमा यश सोनी द्वारा गठित देवास हंटर्स टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रेमियर बेडमिंटन लीग सीजऩ 3 के मेगा फ़ाइनल मुक़ाबले में विजेता व भरत विश्वकर्मा जी.पी. बघेल द्वारा गठित टीम राहुल श्री ने उपविजेता होने का गौरव हासिल किया। दर्शकों ने अंतिम मुक़ाबलो में बड़चढ़ के हिस्सा लिया व खिलाड़ियो को प्रोत्साहित किया।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग देवास तथा टीम पी.बी.एल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि नगर निगम सभापति रवि जैन, विशेष अतिथि के रूप में रघुवीर भदौरिया,प्रतियोगिता स्पॉन्सर दीपक सोनी,अक्षय गुप्ता,कमलेश धनोतिया, विजेंद्र उपाध्याय,जावेद पठान,विपुल चौहान मनचासीन रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ संतोष दभाड़े ने की। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत प्रतियोगिता सचिव रोहित गुप्ता,अर्जुन सिंह,सौरभ वर्मा, पुनीत द्विवेदी, महेंद्र प्रताप राठौर, जितेंद्र पासवान, सुमित कुलकर्णी, रितेश मालवीय,अभिषेक उपाध्याय, विकास वर्मा द्वारा किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता के टीम ऑनर अजय दायमा,यश सोनी, वेदप्रकाश ठाकुर, भरत विश्वकर्मा, सुमित कुलकर्णी, डॉ संतोष दभाड़े,जी.पी. बघेल,डॉ नितिन डोर,विजेंद्र उपाध्याय,तुषार शर्मा,पुनीत द्विवेदी,विपुल चौहान,विक्की चौहान,को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में टीम पी.बी.एल की सराहना करते हुए कहा कि देवास शहर के लिए यह एक ऐतिहासिक प्रतियोगिता है व इसे आगे चल कर संभाग व राज्य स्तर तक ले ज़ाया जाए। कार्यक्रम का संचालन सौरभ वर्मा ने किया व आभार रोहित गुप्ता ने माना। फ़ाइनल मुक़ाबले में देवास हंटर्स टीम के खिलाड़ी अजय दायमा,रणजीत सिंह ठाकुर,जिशान शेख,विवेक भटनागर,विकास वर्मा,भानु अग्रवाल,विनायक बिंदल,वेदप्रकाश ठाकुर,अंकित त्यागी,मयूर कारपेंटर ने टीम राहुल श्री को 3/2 से पराजित किया।