सेंट थॉमस स्कूल में हुआ प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन

सेंट थॉमस स्कूल में हुआ प्रदर्शनी कार्यक्रम

देवास। सेंट थॉमस स्कूल देवास में “प्रतिबिंब नामक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर कक्षा नर्सरी से लेकर 12वी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथियों एवं विद्यालय प्रबंधन ने दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना के साथ की तत्पश्चात विद्यालय के निदेशक श्री साजू सैम्यूअल, अध्यक्षा श्रीमती जैमी सैम्यूअल, प्राचार्य श्री पी.जे. थॉमस, सैकेट्री श्री एलवीन सैम्यूअल एवं सी.एस.ओ श्री आशीष नरवरे, ने फूलो का गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथियों श्री राजीव खण्डेलवाल अध्यक्ष (बी.जे.पी), श्री रवि जैन (सभापति नगर निगम देवास) एवं श्री अमिताभ शुक्ला (बसंल न्यूज ब्यूरो चीफ) का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य श्री पी.जे.थॉमस ने अपने स्वागत भाषण से किया। इसके बाद मुख्य अतिथियों ने विद्यालय के किये गये इस प्रयत्न को सराहनीय बताया एवं उन्हें इस कार्यक्रम के लिये प्रोत्साहित किया। इस संबोधन भाषण के बाद प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ।

इस प्रदर्शनी में लगभग 700 विद्यार्थियों ने सभी विषयों से संबंधित अपने प्रारूपों का प्रदर्शन किया एवं उससे संबंधित जानकारी दी। इसके साथ ही साथ विद्यालय प्रांगण में लाइव शो नुक्कड नाटक, नृत्य, योगा, अखाडा, कला प्रदर्शनी एवं सर्वधर्म संबंधित नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के आडिटोरियम में भी लाइव-शो, संगीत एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अभिभावको भी आमंत्रित किया गया तथा उन्होंने सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के प्ररूपों एवं अन्य कार्यक्रम की सराहना की एवं विद्यालय की इस प्रदर्शनी को प्रशंसनीय बताया।

Post Author: Vijendra Upadhyay