राष्ट्र चिंतक एवं प्रखर वक्ता पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ 29 दिसम्बर को देवास में
वर्तमान परिदृश्य में देश के समक्ष चुनौतियां एवं समाधान के विषय आयोजन में लेंगे हिस्सा
देवास। वीर बलिदानी सुनील जोशी के बलिदान दिवस पर विचार संगोष्ठी का आयोजन संस्था धर्मपथ द्वारा देवास में होने जा रहा है। संस्था द्वारा आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रेसवार्ता बुधवार को आयोजित की गई। संस्था सचिव रोहित चौहान ने बताया कि बलिदान दिवस पर होने वाले आयोजन को लेकर पत्रकारों के समक्ष विस्तृत जानकारी 108 महंत कृष्णगोपालदास महाराज ने देते हुए कहा कि सुनील जी जोशी की स्मृति व बलिदान दिवस पर राष्ट्र चिंतक एवं प्रखर वक्ता पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ वर्तमान परिदृश्य में देश के समक्ष चुनौतियां एवं समाधान के विषय पर अपने विचार रखेंगे। उक्त आयोजन 29 दिसम्बर को सायं 5 बजे कैलादेवी माता मंदिर गोकुलधाम गार्डन में होगा। महाराज जी ने बताया कि आयोजन में हिस्सा लेने के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करा सकते है। अब तक 3500 लोग इसमें हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके है। इस दौरान संस्था अध्यक्ष वासुदेव परमार, कोषाध्यक्ष राहुल हरोडे, वीर हुतात्मा वीर सुनील जोशी स्मारक समिति संयोजक रामचरण पटेल आदि उपस्थित थे। सभी ने पत्रकारों के समक्ष अपने-अपने विचार भी व्यक्त किए।