लोकायुक्त टीम की कार्रवाई में तहसीलदार और शिक्षक रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

लोकायुक्त टीम की कार्रवाई में तहसीलदार और शिक्षक रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

देवास। पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देशों के तहत, पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन संभाग अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई की गई। 27 दिसंबर को लोकायुक्त उज्जैन इकाई ने सोनकच्छ तहसील परिसर में तहसीलदार मनीष जैन और प्राथमिक शिक्षक जयसिंह परमार को 7000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

शिकायतकर्ता रविंद्र दांगीया ने लोकायुक्त पुलिस को बताया कि उनकी जमीन, जो ग्राम कुमारिया राव इंदौर-भोपाल रोड पर स्थित है, के नामांतरण के लिए उन्होंने लोकसेवा कार्यालय सोनकच्छ में आवेदन किया था। तहसीलदार मनीष जैन ने इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए रिश्वत मांगी। इस मामले में शिक्षक जयसिंह परमार ने तहसीलदार से काम करवाने के लिए रिश्वत की राशि लेने का माध्यम बनते हुए फरियादी से 7000 रुपए की मांग की।

शिकायत की जांच के दौरान इसे सही पाया गया, जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा के निर्देश पर डीएसपी सुनील तालान और राजेश पाठक के नेतृत्व में ट्रैप दल का गठन किया गया। कार्रवाई के दौरान जयसिंह परमार ने फरियादी से रिश्वत की राशि ली और तहसीलदार मनीष जैन को सौंप दी। इसी दौरान लोकायुक्त टीम ने दोनों को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।

लोकायुक्त टीम में डीएसपी सुनील तालान, डीएसपी राजेश पाठक, निरीक्षक हिना डाबर, प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक इसरार खान, संदीप, उमेश, श्याम शर्मा और महेंद्र शामिल थे। तहसील परिसर में कार्रवाई अभी भी जारी है।

Post Author: Vijendra Upadhyay