पक्का नाला निर्माण हेतु सभापति ने रेलवे महाप्रबंधक से की भेंट

देवास। शहर के वार्ड क्रमांक 24, 25, 26, 27 जिसमे लगभग 40 हजार नागरिक निवासरत होकर इन क्षेत्रों मे उज्जैन रोड ब्रिज रेलवे लाईन के आसपास कैलादेवी क्रासिंग तक स्थित कच्चा नाला स्थित है साथ ही देवास बिंजाना रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे की भूमि है साथ ही वर्षा ऋतु मे रेलवे लाईन के आसपास जल भराव की स्थिती उत्पन्न होने से रेलवे ट्रेक को क्षति पहुंचने की संभावानाओं के साथ ही पानी से गंदगी से दुर्गन्ध फैलती है व वार्डो मे रहवासियों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड रहा है। नागरिकों की समस्याओं को लेकर पक्का नाला निर्माण हेतु सभापति रवि जैन के द्वारा रेलवे महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे से भेंट कर समस्याओं के हल हेतु पत्र सौंपा गया तथा उक्त कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता से हल करने हेतु उज्जैन रोड ब्रिज से कैलादेवी रोड क्रासिंग तक रेलवे लाईन के एक तरफ के कच्चे नाले को पक्का निर्मित कर बाउंड्रीवाल निर्माण की मांग की गई।

Post Author: Vijendra Upadhyay