फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल में हुई विभिन्न गतिविधियां
देवास। फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल के प्रांगण में उत्साह और उमंग का माहौल का माहौल रहा , मौका था विद्यालय के वार्षिक खेल महोत्सव , स्पोर्ट्सथोन, मिनी ओलिंपिक 2025 का। दो दिन के इस उत्साहवर्धक कार्यक्रम में शनिवार का दिन नन्हें खिलाड़ियों के नाम रहा जिन्होंने क्रिकेट , फूटबाल , बॉक्सिंग , बास्केटबॉल , साइकिल रेस , वेट लिफ्टंग अदि खेलों में अपनी ऊर्जा और उमंग से बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अभिनव प्रयोग के जनक विद्यालय के खेल शिक्षक श्री हिमांशु यादव ने बताया की छोटे बच्चों को बड़े लोगों के खेलों में भाग दिलवा कर खेलों के प्रति उनकी दिलचस्पी बढ़ाना मुख्य उद्देश्य था। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की निदेशक डॉ परिमला श्रीनिवासन ने की , मुख्य आथित्य एशियाई खलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली कुमारी रोहिणी कलम ने स्वीकार किया , आभार श्री चक्रपाणि जोशी ने व्यक्त किया । इसी क्रम में 26 जनवरी, रविवार को गणतंत्र दिवस के ध्वाधरोहण के साथ वरिष्ठ विद्यार्थियों खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमे छात्रों ने 100 मीटर दौड , रिले दौड़ , बाधा दौड़ , रस्साकस्सी आदि प्रतियोगिताएं में भाग लिया , साथ ही सप्तहांतार्गत हुए लम्बी कूद, ऊँची कूद , बास्केटबॉल , फूटबाल आदि खेलों के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया , कार्यक्रम में मशाल दौड़ और रंगारंग गुब्बारे आक्रषण का केंद्र रहे , मिष्ठान्न वितरण के साथ सभी ने विदा ली।