अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के स्वास्थ्य मेले में उमड़ा जनसैलाब

 

अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के स्वास्थ्य मेले में उमड़ा जनसैलाब

देवास। अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा आयोजित नि:शुल्क महाशिविर (17 से 31 जनवरी) में अब तक तीन हजार से अधिक मरीजों ने अपनी जांच और उपचार करवाया है। इस स्वास्थ्य मेले में देवास, उज्जैन, शाजापुर, इंदौर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया।

इस शिविर में हृदय रोग, कैंसर, मस्तिष्क, किडनी, हड्डी रोग समेत कई गंभीर बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क परामर्श और जांच की सुविधा दी जा रही है। अब तक अस्सी मरीजों की एंजियोग्राफी की जा चुकी है, जबकि चालीस सफल डिलीवरी करवाई गई हैं। दो सौ से अधिक मरीजों की सिटी स्कैन और एमआरआई जांच की गई, वहीं एक हजार से अधिक मरीजों की अन्य जांचें, जैसे सोनोग्राफी, एक्स-रे, ईसीजी, थायराइड, रक्त जांच, पेशाब जांच और शुगर जांच की गई हैं। इसके अलावा, बच्चों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई, वहीं महिलाओं के लिए कैंसर जांच और उपचार की सेवाएँ भी दी जा रही हैं।

शिविर निःसंतान दंपतियों के लिए भी वरदान साबित हुआ, जहाँ विशेष नि:शुल्क जांच और उपचार की सुविधा प्रदान की गई। इस पहल से कई परिवारों को संतान सुख प्राप्त करने की नई उम्मीद मिली है।

अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया ने कहा कि स्वास्थ्य मेले में जनता की भारी भागीदारी देखी गई है और अभी भी दो दिन शेष हैं, जिससे अधिक से अधिक लोग इस नि:शुल्क सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल के चिकित्सक चौबीसों घंटे सेवा देने के लिए तत्पर हैं और इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हर व्यक्ति तक बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना है।

Post Author: Vijendra Upadhyay