लॉंच हुआ, हीरो का स्कूटर – स्कूटर का हीरो, डेस्टिनी 125
हीरो मोटोकॉर्प, दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकल और स्कूटर निर्माता कंपनी के, अधिकृत डीलर, खुराना मोटर्स देवास पर आज न्यू डेस्टिनी 125 स्कूटर की भव्य लॉंचिंग की गई
न्यू डेस्टिनी 125सीसी स्कूटर ने आते ही स्कूटर सेगमेंट मे क्रांति ला दी है, यह सबसे बेहतरीन 59 Kmpl का माइलेज और इंडस्ट्री फर्स्ट शानदर फीचर के साथ बाजार मे धूम मचाने लॉंच की गई है
न्यू डेस्टिनी, 125 सीसी के पवरफुल FI इंजन और i3s तकनीक से लेस है जो Vx, Zx और Zx+ तीन वेरियेंट मे उपलब्ध है, जिसकी शोरुम कीमत 82052/- रु से प्रारंभ होती है और यार पाँच आकर्षक कलर्स मे मौजूद है
न्यू डेस्टिनी 125 को आकर्षक प्रीमियम स्टाइल, राइडिंग कंफर्ट, और ग्राहक सुरक्षा फीचर के साथ बेहतरीन माइलेज परफॉर्मंसे देने के लिए बनाया गया है इसमे इंडस्ट्री फर्स्ट DRL के साथ हेलोजन हेड लाइट, आइल्यूमिनेटेड स्टार्ट स्विच, ऑटो केंसेल इंडिकेटर विंकर और 12 इंच के फ्रंट और पिछले व्हील दिए हुए है, जो राइडर को स्कूटर चलाने का एक अलग ही अनुभव देते है
डेस्टिनी 125 के पहले ग्राहक भूपेन्द्र जी बने