श्रीहरि हर धाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 3 से 7 फरवरी तक
देवास। घाडगे नगर मालवा उत्सव वाटिका के पीछे बीमा रोड़ पर स्थित श्रीहरि हर धाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 3 से 7 फरवरी तक किया जाएगा। आयोजक जितेन्द्र वर्मा नेे प्रेस वार्ता में बताया कि महोत्सव के अंतर्गत श्री लक्ष्मी नारायण, नर्मदेश्वर महादेव पंचमुखी हनुमान, शनिदेव एवं शितलामाता की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। महोत्सव अंतर्गत 3 फरवरी सोमवार को कलश यात्रा समय प्रातः 8 बजे से से प्रारंभ होगी। 4 फरवरी मंगलवार को भजन गायक प्रीतम सेंधालकर एवं प्रदीप परमार की भजन संध्या होगी। 5 फरवरी बुधवार को पाठ वाचक कपील वैष्णव एवं युवराज धाकड़ द्वारा सुंदरकांड पाठ होगा। 6 फरवरी गुरूवार को भजन गायक द्वारकामंत्री की भजन संध्या होगी। 7 फरवरी शुक्रवार को सायं 4 बजे से महाप्रसादी व भण्डारे का आयोजन किया गया है। संस्था नर नारायण एवं श्रीहरि हर धाम सेवा समिति के पार्षद प्रतिनिधि आशुतोष जोशी पप्पू, लक्की मक्कड़, मनोज गर्ग, मोहन कुमावत, पंडित दीपक स्वामी, पंडित महेश पुजारी, मनोज गुप्ता, पवन बुझाड़े, मयंक शुक्ला, विजय पांचाल, विश्व हिंदू परिषद संस्था के सदस्य प्रियेश कदम, अभिषेक चौहान, अंकित राठौर, जगदीश यादव, शशांक चौहान, गणेश नागर, ऋषभ नागर, राजकुमार सोलंकी, नीरज सरगरा, शिवम राठौड़, जयदीप राठौड़ (जीतू) ने धर्मप्रेमी जनता से आग्रह किया हैै कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लें।