देवास के वीआईपी बार में अवैध शराब बिक्री, संचालक समेत 3 गिरफ्तार
देवास । देवास के औद्योगिक थाना क्षेत्र के केला देवी इलाके में एक वीआईपी बार में अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई हुई है। पुलिस ने बार संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने 35 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर भी जब्त की है। औद्योगिक थाना TI शशिकांत चौरसिया ने बताया कि उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि बार बंद होने के बाद भी पीछे के दरवाजे से अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। पुलिस ने छापेमारी कर बार के संचालक अजय उर्फ कांतिलाल जायसवाल, उसके भाई पवन जायसवाल और नीरज पाठक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जब्त की गई शराब को सील कर दिया गया है, जांच जारी है।