पौधारोपण के साथ पर्यावरण का भी संदेश दिया

पौधारोपण के साथ पर्यावरण का भी संदेश दिया

देवास। फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल मे प्री -प्राइमरी के विधार्थियो को पौधारोपण के साथ पर्यावरण का भी संदेश दिया गया,  जिसके अंतर्गत कक्षा अध्यापिका द्वारा पौधारोपण तथा पौधों की देखभाल के बारे मे बताया गया । कक्षा अध्यापिका की सहायता से सभी विधार्थियो द्वारा पूरे उत्साह के साथ विद्यालय के मैदान से मिट्टी की खुदाई कर अपने -अपने पात्र मे एकत्र की तथा उसमे बीज डालकर पानी डाला । प्रतिदिन विधार्थियो द्वारा अपने -अपने पौधे को हवा, पानी व धूप का सेवन करवाया । चार दिन मे पौधों मे अंकुर निकल आये। नन्हें- मुन्ने ये देखकर खिल उठे। पौधों को बढ़ता देख बच्चों में उत्साह व जिज्ञासा बढ़ जाती थी । इस गतिविधि के माध्यम से बच्चों ने पेड़ – पौधों के महत्व को जाना तथा नन्ने- मुन्नो मे पर्यायवरण के प्रति जागरुकता बढ़ी । विद्यालय की आदरणीय निदेशक महोदया डॉ परिमला श्रीनिवासन ,उप- प्राचार्य श्री चक्रपाणि जोशी तथा कोऑर्डिनेटर ममता सुलया द्वारा बच्चों की इस गतिविधि पर शिक्षिकाएँ तथा विद्यार्थियों की सराहना की ।

Post Author: Vijendra Upadhyay