ऐतिहासिक फाग यात्रा को 10 हजार से अधिक लोगो ने निहारा
श्री प्रयागराज तीर्थ (जवाहर चौक) से श्री काशी विश्वनाथ धाम (सयाजी द्वार) तक निकली सामाजिक समरसता मंच की रंगारंग फाग यात्रा
देवास/ सामाजिक समरसता मंच के तत्वावधान में पारंपरिक फाग यात्रा श्री प्रयागराज तीर्थ (जवाहर चौक)से सुबह 11:00 बजे सर्व समाज के प्रमुखों द्वारा माता गंगा की भव्य आरती के पश्चात् किन्नर समाज से रबीना दीदी व अन्य दीदियों ने प्रयागराज से आये संगम तीर्थ के जल से उपस्थित जनसमुदाय को पिचकारी के माध्यम से जल की बौछार की गई उसके बाद यात्रा आरंभ हुई।जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति,बच्चे और युवाओं ने रंगारंग फाग यात्रा का आनंद लिया।यात्रा का मुख्य आकर्षण श्री राधा कृष्ण झांकी,पंजाबी भागड़ा ,भगोरिया नृत्य टोली, इस्कान भजन टोली प्रसिद्ध भजन गायकी संस्कृति पगारे व आरती पारे,भजन गायक प्रितम सेंधालकर द्वारा यात्रा में होली एवं देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किए जिसमें पूरा वातावरण रंग मय हो गया।इस ऐतिहासिक फाग यात्रा को 10 हजार से अधिक लोगो ने निहारा। जगह-जगह मंच से फाग यात्रा का स्वागत भी किया गया।
श्री संजय शुक्ला ने बताया कि फाग यात्रा नयापुरा,तुकोगंज रोड,जनता बैंक चौराहा,सुभाष चौक,नॉवेलटी चौराहा MG रोड होते हुवे श्री काशी विश्वनाथ धाम (सयाजी द्वार)पर मातृशक्ति द्वारा श्री काशी विश्वनाथ की आरती के साथ यात्रा का समापन हुआ। ततपश्चात अल्पहार की व्यवस्था मिठाई एवं नमकीन व्यापारी संघ द्वारा की गई। यात्रा में अमरदेव सिंह ठाकुर,अशोक गुप्ता,शिवजी पोरवाल,विजय गेहलोद,सोनू पंजाबी,मिथलेश सोनी,श्रेया चौबे,मोनिका शर्मा,पुष्पलता सोनगरा, अल्पना तोमर,सोनल शर्मा,नीरज सोनी,त्रिलोचन सिंह खनूजा,अर्जुन वर्मा ,देवेंद्र सोनी,टिंकू शुक्ला के साथ ही सामाजिक-धार्मिक संघठनो के साथ जनप्रतिनिधि में मुख्य रूप से विधायक श्री मंत गायत्री राजे पवार शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी,भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर,महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल,पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव आदि मौजूद थे। संचालन अमित राव पवार ने किया एवं आभार आर.पी.मिश्रा ने माना।