केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे संदलपुर
गुजरात पटाखा फैक्ट्री में दिवंगतजनों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की
देवास। भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज खातेगांव के संदलपुर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री श्री चौहान यहां गुजरात पटाखा फैक्ट्री में दिवंगतजनों के परिजनों से मिले तथा शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान विधायक खातेगांव आशीष शर्मा, कलेक्टर ऋतुराज सिंह, पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद, जनप्रतिनिधिगण, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं पीड़ितों परिवारों के परिजन उपस्थित थे।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि गुजरात में जो घटना हुई उसमें संदलपुर के दो परिवार तबाह हो गये है। एक परिवार में एक बेटी नैना बची है और उसकी दादी है। भगवान ऐसे दिन किसी को नहीं दिखाए। हम पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि दुख बांटने से कम होता है। हमारी, समाज की और सरकार की जवाबदारी है। बिटिया नैना के लालन-पालन की व्यवस्था हो। उन्होंने कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश और मुख्यमंत्री गुजरात का आभारी हूं। परिवार की चिंता की जा रही है। उन्होंने कहा कि नैना के लिए सरकारी द्वारा बाल आशीर्वाद योजना अंतर्गत 5 हजार रुपए महीने स्वीकृत किए गए हैं। डिजिटल कॉन्वेंट स्कूल में नि:शुल्क पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी।