सेन थॉम एकेडमी के यशराज ने जेइइ में 99.86 परसेंटाइल हासिल कर रौशन किया विद्यालय का नाम

सेन थॉम एकेडमी के यशराज ने जेइइ में 99.86 परसेंटाइल हासिल कर रौशन किया विद्यालय का नाम

देवास। यशराज सिंह खीची, सेन थॉम एकेडमी (एसटीए) के नियमित छात्र, ने जेइइ (मेन) 2025 जैसी देश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में 99.86 परसेंटाइल प्राप्त कर विद्यालय और शहर का नाम गर्व से ऊँचा किया है। यशराज की उपलब्धि इसलिए और भी विशेष है क्योंकि उन्होंने इस कठिन परीक्षा की तैयारी नियमित स्कूल कक्षाओं में भाग लेते हुए, एसटीए के समर्पित शिक्षकों के मार्गदर्शन में की—जबकि अधिकतर छात्र ड्रॉप लेकर या डमी स्कूल में दाखिला लेकर तैयारी करते हैं। उनका यह परिणाम इस बात का प्रमाण है कि नियमित पढ़ाई के साथ केंद्रित प्रयास, समय प्रबंधन और दृढ़ निश्चय से असाधारण सफलता प्राप्त की जा सकती है। देशभर के लाखों प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के  वजूद, यशराज ने गणित, भौतिकी और रसायन शास्त्र जैसे सभी विषयों में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए हैं। उनका यह शानदार प्रदर्शन न केवल उन्हें जेइइ एडवांस्ड के लिए योग्य बनाता है, बल्कि इससे देश के सर्वोच्च इंजीनियरिंग संस्थानों जैसे कि आइआइटी और एनआइटी के द्वार भी उनके लिए खुल गए हैं। एसटीए को गर्व है कि उसने ऐसे प्रतिभाशाली छात्र को मार्गदर्शन प्रदान किया। विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्य और शिक्षकों ने यशराज और उनके परिवार को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post Author: Vijendra Upadhyay